Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मनकामेश्वर मंडल में भाजपा बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

SV News

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक के समक्ष रखीं समस्याएं, निस्तारण का विधायक ने दिया आश्वासन

लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। विधायक बारा डॉ वाचस्पति द्वारा बुधवार को आयोजित बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लालापुर तरहार सहित ओठगी तरहार में विद्या कान्त मिश्र बूथ अध्यक्ष के यहां रुककर एकत्रित हुए लोगों से सबसे पहले आप लोग अपनी अपनी समस्या बतायें लोगों ने अपनी समस्या से अवगत भी कराया विधायक के समक्ष ग्रामीण किसानों ने कहा सरकार एक काम सिर्फ यही करदे कि किसी भी तरह हमारी फसल की सुरक्षा हेतु आवारा गोवंशो हेतु कोई उपाय यदि नहीं निकालती सरकार तो हम लोग बर्बाद हो जायेंगे। कब तक कितना फ्री में खिलायेगी सरकार केवल गेहूं चावल मात्र से गरीब का पेट नहीं भरता और भी आवश्यकताएं हैं। बूथ तभी मजबूत होगा जब हम भी मजबूत होंगे। जिस पर विधायक ने कहा कि ये समस्या बहुत बड़ी है आप लोगों को बात को हम आगे बढ़ायेंगे। इसके बाद जोंधी गांव में बूथ अध्यक्ष विद्या भूषण पाण्डे के यहां अन्य बूथ अध्यक्षों से बूथ की मजबूती हेतु बार्ता हुई। यहां भी लोगों ने सबसे ज्यादा समस्या का रोना गोवंशो का ही रोया। विधायक के साथ युवा नेता भारती जनता पार्टी जिला प्रतिनिधि शंकर लाल पाण्डे, ग्राम प्रधान भटपुरा लालापुर मौजूद रहे। पूर्व प्रधान वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य बुद्ध देव त्रिपाठी द्वारा शंकरगढ़ आवागमन हेतु यह निवेदन किया गया कि क्षेत्र के लोगों को यहां से शंकरगढ़ जाने का कोई मार्ग नहीं है। यदि बारह सौ मीटर मीटर मार्ग बनने की स्वीकृति प्रदान करा दिया जाय तो पूरे क्षेत्र का भला हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad