मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बुधवार को विकास खंड मेजा के ग्राम पंचायत भैया के तालाब संख्या 319 पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद मिश्र एवं ग्रामीणों द्वारा वन महोत्सव के तहत वृहद वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर समस्त ग्रामीणों ने 5 पेड़ संरक्षित करने का संकल्प लिया।अध्यक्ष ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है। वृक्षों के बिना जीवन असंभव है। पेड़-पौधे और जीवधारी एक सिक्के के दो पहलू है। हमें वृक्षारोपण व संवर्द्धन का पूरा ध्यान रखना चाहिए।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान पति दिनेश कोल, जानकी नाथ मिश्र, मुनीम मिश्रा , सूरत मिश्रा रामेश्वर मिश्र, राजेश द्विवेदी, रामपति आदिवासी हैदर कोल , पप्पू कोल, झींगुर कोल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।