मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरूवा विकास खंड अंतर्गत बरी ग्राम सभा में स्थापित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल (इंग्लिस मीडियम, को एजुकेशनल स्कूल, सीआरएस ट्रस्ट नई दिल्ली) का शिक्षण सत्र 2022 का शुभारंभ हो गया है। विद्यालय अपने निजी भवन में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी विद्यालय के प्रबंधक सुशील मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में विद्यालय बंद होने के बावजूद छात्रों को आनलाइन शिक्षा दी गई। इस बार छात्रों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। अभिभावक अपने छात्रों का एडमिशन स्कूल के प्रधानाचार्य लवकुश तिवारी से मिलकर करवा सकते हैं। अत्यधिक जानकारी के लिए स्कूल के मैनेजर प्रदीप मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं।