मेजा प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। इलाकाई थाना क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत ऊंचडीह बाजार में युवक फोटोस्टेट कराने गया था। दुकान पर अनुप कुमार पुत्र मानिक चंद, गोलू पुत्र श्याम, सूरज पुत्र मानिकचंद सहित पांच अज्ञात दबंगों ने सरिया, हाकी व लोहे की राड से पिटाई कर दिया, जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई। युवक को सीएचसी रामनगर में इलाज केलिए ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनिगड़ा निवासी रमन कुमार पुत्र ज्ञान शंकर अपने पापा को लेकर प्रयागराज दवा के लिए जा रहा था। जैसे ही वह ऊंचडीह बाजार स्थित एक फोटो स्टेट की दुकान पर पहुंचा फोटोकॉपी कराने के लिए तभी पाच दबंग व्यक्ति आये और कहां की फोटो स्टेट पहले मै करा लूंगा इसी बात को लेकर दबंगों ने रमन की कमरे में बंद करके राड, सरिया और हाकी से हमला कर दिया, जिससे युवक की हालत गंभीर हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी जेवनिया मय फोर्स मौके पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचा कर जांच में जुट गये। पुलिस के पहुंचने के बाद बीस मिनट बाद डॉक्टर चंद्र मोहन सिंह पहुंच बीच बचाव किया। मारपीट करने वाले के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया।