मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के जेवनिया पुलिस चौकी अंतर्गत बरवा गांव में जमीन के विवाद को लेकर जमकर हंगामा हुआ। रविवार को दोपहर के लगभग जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस व राजस्व टीम पर दलितों ने ईंट-पत्थर फेंका। किसी तरह पुलिस ने मामले को संभाला। बरवा गांव मे लगभग तीस साल पहले चकबंदी हुई थी। जिसमें कुछ जमीन दलितों को बसने के लिए दी गई थी। बरवा गांव के चमनगंज के पास स्थित इस जमीन से कुछ दूरी पर गांव के प्रभूनाथ मिश्र आदि की जमीन है। उनका आरोप है कि इस जमीन को दलित कन्हैंया लाल, रामरूप सहित अन्य लोग सरकारी जमीन बताकर हड़पना चाह रहे हैं। जबकि एसडीएम मेजा ने जमीन मालिक प्रभूनाथ आदि के प्रार्थना पत्र का अवलोकन करने के बाद थानाध्यक्ष मेजा को निर्देशित कर रखा था कि वह अवैध कब्जे की जमीन को मौके पर जाकर हटवा दें। पुलिस राजस्व टीम प्रभूनाथ को जमीन दिलाने पहुंची तो दलित बस्ती के लोग गाली गलौज करते हुए पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाने लगे। दलितों के इस हमले में थाना प्रभारी के वाहन चालक को चोटें आई हैं। वहीं इस मामले को लेकर गांव मे तनाव का माहौल बना हुआ है।