प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में जार्जटाउन पुलिस ने मेडिकल चौराहे के पास हुई बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले पांच लोगों को देशी बम के साथ पकड़कर कार्रवाई किया। बता दें कि शुक्रवार को मेडिकल चौराहे के पास कुछ लोगों ने बमबाजी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने आज रविवार को थानाध्यक्ष जार्जटाउन बृजेश सिंह व दरोगा अमित सिंह ने दर्जनों पुलिस सिपाहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के कुंदन गेस्ट हाउस रेलवे लाइन झोपड़पट्टी के निकट से बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले मयंक त्रिपाठी, अक्षय सिंह, ओम त्रिपाठी, विकास वर्मा, आकार उर्फ शनि निवासीगण अल्लापुर व तीन बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी जार्जटाउन बृजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पांच देसी नाजायज बम बरामद किया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई।