मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। इलाकाई कोतवाली के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत छतवा ग्राम सभा के भारतीया बस्ती में रास्ते के विवाद में बुधवार रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। वाद-विवाद के बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चलाए गए। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के आधे दर्जन लोगों को चोटे आई।
सूचना पर सिरसा चौकी प्रभारी जगदीश प्रसाद व उप निरीक्षक अमृत जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मारपीट में शामिल व घायलों को थाने ले जाकर शांतिभंग में कार्रवाई किया।