मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा विकास खंड अंतर्गत अमिलिया कलां गांव में बिजली के जर्जर खंभे और उसमें लटकते नंगे तारों से किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गांव में बिजली के जर्जर खंभे और नंगे तारों में प्रवाहित हो रहे 440 बोल्ट कब जमीन पर गिर जाय या फिर कब कौन इसकी चपेट में आ जाते कुछ ठीक नहीं है। जर्जर तार आम रास्ते के ऊपर से ग्रे हुए हैं । उक्त रास्ते से 24 घंटे लोगों का आवागमन लगा रहता है। जर्जर तार की हालत इस कदर खराब है कि 6:30 फीट की ऊंचाई पर भी आदमी आसानी से छू ले। इसी रास्ते से स्कूली बच्चों का भी आना जाना लगा रहता हैं । उक्त समस्या के निदान के लिए कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। गांव के ही युवक शैलेश कुमार कुशवाहा, पवन कुमार, जय सिंह ने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से शिकायत की गई, मगर कोई उच्चाधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लिया और ना ही जांच करने आया। लाइनमैन आता है, देखकर चला जाता है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। उक्त युवकों ने ये भी कहा कि अगर कोई बडा हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार बिजली विभाग होगा।