प्रयागराज (राजेश सिंह)। लेखपाल भर्ती परीक्षा मे प्रयागराज के एक सेंटर पर नकल कराने को लेकर बवाल हो गया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित लेखपाल भर्ती एक्जाम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अभ्यर्थियों ने नकल का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। करेली के चेतना गर्ल्स इंटर कॉलेज में नकल कराने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि कई कमरों में नकल कराई जा रही है। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लेखपाल भर्ती में धांधली को लेकर छात्र आक्रोशित है। अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप दी है।