Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जिले के थानों की अब होगी लाइव निगरानी : आइजी रेंज

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। थानों में होने वाली मनमानी पर अब जल्द ही ब्रेक लगेगा। यहां आने व जाने वालों से लेकर थानों की एक-एक गतिविधियों की 24 घंटे निगरानी होगी। यह संभव हो सकेगा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के उन हाई डेफिनिशन कैमरों से, जिन्हें जल्द ही जनपद के प्रत्येक थाने के बाहर इंस्टाल किया जाएगा। इस संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और कुंभ से पहले थानों की लाइव निगरानी शुरू कर दी जाएगी।
थानों में सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हैं। लेकिन अभी इनकी लाइव निगरानी की व्यवस्था नहीं है। ज्यादातर थानों में जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनका डीवीआर व मॉनिटर प्रभारी कक्ष में ही रहता है। हालांकि इनकी रिकॉर्डिंग जरूरत पड़ने पर ही देखी जा सकती है। नियंत्रण संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों के पास ही होने की वजह से कई बार सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ के भी आरोप लगते हैं।
इसी को देखते हुए अब थानों की गतिविधियों की लाइव निगरानी की योजना बनाई गई है। इसके लिए थानों के बाहर आईटीएमएस के एचडी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे सीधे आईट्रिपलसी से कनेक्ट होंगे, जिससे इनसे मिलने वाली लाइव फीड पर लगातार नजर रखी जा सकेगी। इससे थानों में आने-जाने वालों की भी जानकारी मिल सकेगी। कई बार थानों के घेराव या हंगामे जैसी स्थिति भी बनती है, उस दशा में भी लाइव हाल जानकार फोर्स की व्यवस्था की जा सकेगी।
आला पुलिस अफसरों का कहना है कि कुंभ के मद्देनजर जिले में 600 और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना बनाई गई है। इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। वर्तमान में पूरे जिले में सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत 1200 कैमरे अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए हैं। यह सभी कैमरे आईट्रिपलसी से कनेक्ट हैं। इनका इस्तेमाल ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जाता है।

सर्विलांस सिस्टम को और पुख्ता करने के लिए ही जिले में 600 और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना बनाई गई है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार कैमरे थानों के बाहर या आसपास भी लगवाए जाएंगे - डॉ. राकेश सिंह, आईजी रेंज प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad