382 शिकायतों में 21 का मौके पर किया निस्तारण
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
शनिवार को मेजा तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार पांडेय ने 382 फरियादियों की समस्याएं सुनी, जिसमें मौके पर राजस्व से संबंधित 21 मामलों का मौके पर निस्तारण किया।डीएम ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकारी गुणवत्ता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 382 शिकायती प्रार्थनापत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर 21 का निस्तारण कर दिया गया। शेष राजस्व से 216,पुलिस से 59,विकास से 43,शिक्षा से 3 और अन्य से 57 शिकायती पत्रों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। इस अवसर पर एसडीएम विनोद कुमार पांडेय,क्षेत्राधिकारी मेजा अमिता सिंह,जिला कार्यक्रम अधिकारी,तहसीलदार मेजा गजराज सिंह यादव,नायब तहसीलदार सुलभ तिवारी,प्रभारी खंड विकास अधिकारी ए डी ओ (को) मेजा विष्णु प्रभाकर मिश्र, ए डीओ(पंचायत रमाकांत पांडेय),मेजा कोतवाल धीरेंद्र सिंह, एस ओ मांडा मनोज मिश्र, ए डी ओ(को) उरुवा श्री शंकर दुबे,खंड शिक्षा अधिकारी मेजा संजय सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा राजेश यादव, समाज कल्याण अधिकारी उरुवा सुशांत पांडेय सहित जनपद और तहसील के विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।