बरेली (राजेश सिंह)। बरेली में सुभाषनगर थाना की करगैना चौकी पर बृहस्पतिवार शाम मथुरा के संघ प्रचारक आर्येंद्र को पीटने के मामले में उनकी ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इसमें दरोगा अंकित कुमार और मढ़ीनाथ चौकी इंचार्ज सुनील कुमार समेत दस पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है। वहीं, पुलिस की ओर से भी संघ के 150-200 कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है। दरोगा अंकित कुमार को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।