मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने पति पत्नी के विवाद को इस कदर सुलझाया की लोगों ने जमकर सराहना की। रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंचा था कि मेजा थाने के दरोगा परलोक चौधरी व हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय ने तीन चार घंटे के अथक प्रयास से बिना दबाव के पति पत्नी के विवाद को सुलझा दिया।
बता दें कि वाराणसी के करधना गांव निवासी युवती की मेजा थाना क्षेत्र के जरार गांव मे तीन वर्ष पूर्व सामाजिक हिन्दू रीतिरिवाज के साथ शादी हुई थी। विवाह के एक वर्ष बाद से पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा। पत्नी का आरोप था कि वह दो वर्ष तक ससुराल में ही बिना पति के विवाद सहती रही। लेकिन पति ड्यूटी से घर नही आ रहा था। गुरुवार को पत्नी ने मायके वालों करधना वाराणसी निवासी पिता व भाई के साथ आकर मेजा कोतवाली मे पति के द्वारा उसे न अपनाने व उससे दूर रहने व सास द्वारा प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।
वहीं शुक्रवार को मेजा पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलवाया। पत्नी ने पुलिस को पति व सास की शिकायत बताया तो पति व उसकी मां ने बहू की शिकायत पुलिस को बताया। मेजा थाने के दरोगा परलोक चौधरी व हेड कांस्टेबल संजय पाण्डेय ने बिना किसी दबाव के अलग-अलग हो रहे पति पत्नी को एक किया और रिश्ता टूटने से बचाया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की जमकर सराहना की।