प्रयागराज (राजेश सिंह/अनिल कुमार)। फूलपुर थाना क्षेत्र परासिनपुर एवं भंमई कोडापुर गांव में बने मछली गोदाम में प्रतिबंधित चाइनीज मांगुर तथा एक ट्रक पयासी मछली एस ओ जी टीम द्वारा पकड़ी गई। मुखबिर की सूचना पर लगी टीम ने सुबह भोर मुबारकपुर रोड के पीडब्ल्यूडी क्वार्टर के पास एक पिकअप प्लास्टिक ड्रमो में भरी मांगुर पकड़ी तभी पोल पटटी खुल गई। कि कोडापुर गांव के पास बने मंजूर नामक व्यक्ति की मछली गोदाम में ले जाई जा रही थी। एस ओ जी और फूलपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक ट्रक प्रतिबंधित पयासी तथा कई पान्डस में चाइना मांगुर देख एस ओ जी टीम की बांछे खिल गयी। तत्काल फूलपुर पुलिस की सुपुर्दगी में देकर दूसरे मछली गोदाम परासिनपुर गांव में छापा मारा तो वहां भी पान्डस में जिलाई गई मांगुर मिली।
दोपहर बाद तक लिखा पढ़ी चलती रही। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बरामद मछलियों को जेसीबी द्वारा गड्ढा खोदवाकर उसमें गाड़ा गया। ताकि दुर्गंध और बीमारी न फैल सके। इस बीच मत्स्य पालन विभाग के एस आर यादव मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सुषमा मत्स्य विभाग अधिकारी आदि ने भी आवश्यक लिखा पढ़ी करके मुकदमा दर्ज करने को थाना अध्यक्ष को दिया। इस पूरी कार्यवाही में एस ओ जी तथा मत्स्य विभाग के साथ थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय, चौकी इंचार्ज विनय कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक माजिद खान, राजेश वर्मा, मयंक धर दुबे, सुभाष गौतम आदि लोग रहे।