मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बाजार से खरीदारी करके बाइक से घर जा रहे रिटायर्ड सीआईएसएफ इंस्पेक्टर का पीछाकर बाइक सवार दो बदमाश जेब से मोबाइल छीनकर भागे। पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के खुरमा गाँव निवासी रिटायर्ड सीआईएसएफ इंस्पेक्टर बीके उपाध्याय मांडाखास बाजार से घर गृहस्थी का सामान खरीदकर बाइक से अपने घर जा रहे थे । जब वे मांडा मेजा मार्ग के सिकरा चौराहे पर पहुंचे, उसी समय पीछे से बाइक सवार दो बदमाश उनके बाइक के बायीं ओर आये और उनके जेब में रखा उनका मोबाइल बाइक पर पीछे बैठा बदमाश निकाल कर भाग गया । बदमाशों के बाइक का नंबर अष्पस्ट होने के कारण पीड़ित मोबाइल नंबर भी नहीं देख पाया । पीड़ित ने आनलाइन मुकदमा दर्ज कराकर उसकी एक प्रति थाने में देकर कार्यवाई की मांग की। इस तरह के झपट्टा मार मोबाइल चोर पिछले एक महीने में मांडा क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम देकर तमाम लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं।