मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा ब्लॉक में कार्यरत एक दर्जन ग्राम पंचायत अधिकारियों के ग्राम पंचायतों में लंबा फेर बदल किया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा के निर्देश पर मांडा ब्लॉक में कार्यरत एक दर्जन ग्राम पंचायत अधिकारियों के ग्राम पंचायतों में लंबा फेरबदल किया गया। कुछ ग्राम पंचायत अधिकारी पिछले कई वर्षों से एक ही ग्राम पंचायत में टिके थे । अचानक हुए इस स्थानांतरण से उन प्रधानों पर भी असर पड़ा है, जिनकी अपने गाँव के ग्राम पंचायत अधिकारियों से अब तक अच्छी सेटिंग रही है । इस अदला बदली को लेकर ब्लॉक में भी तरह तरह की चर्चा व्याप्त है ।