प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र ने चांद खमरिया व ढेरहन के अमृत सरोवर तालाब पर किया वृक्षारोपण
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मंगलवार को विकास खंड मेजा अंतर्गत ग्राम पंचायत चांद
खमहरिया के अमृत सरोवर तालाब पर वृक्षरोपण किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगाप्रसाद मिश्र ने प्रधान केदार के साथ पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।श्री मिश्र ने बताया कि वृक्ष हमारी धरा की वो अनमोल धरोहर हैं जिनसे हमें शुद्ध वायु, औषधि व खाद्य पदार्थों के रूप में बहुत से उपयोगी वस्तुएं प्राप्त होती हैं।वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते हैं। बल्कि पृथ्वी को सुंदर और स्वच्छ बनाने में इनका विशेष योगदान है। हम इनकी सेवा कर के अच्छे समाज सेवक होने का दायित्व निभा सकते हैं। वहीं सचिव राजेश त्रिपाठी ने कहा कि वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है अपितु उनका संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है।प्रधान ने कहा कि वृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो किसी भी जीवित प्राणिमात्र के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। वृक्षों की सहायता से वातावरण शुद्ध होता है जिससे मन मस्तिष्क भी तरोताज़ा रहता है।
इसी क्रम में मेजा के ढेरहन ग्राम पंचायत में प्रधान अनिल कुमार के साथ प्रमुख प्रतिनिधि ने वृक्षारोपण कर ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।