मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। तीन माह से खेत में गिरे विद्युत पोल व तार के करंट से दो भैंस मौके पर ही झुलसकर दम तोड़ दीं तथा एक युवक बुरी तरह घायल हुआ, जिसका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मांडा क्षेत्र के हाटा विद्युत उपकेंद्र के समीप हाटा गाँव में तीन माह से गिरे विद्युत पोल व तार के चपेट में आने से हाटा ग्राम पंचायत के बोधीपुर मोहल्ला निवासी कृपा शंकर शर्मा (45) अपनी दो भैंस लेकर रविवार सुबह जा रहे थे, अचानक भैंस विद्युत तार के चपेट में आ गयी। भैंस झुलसती देखकर बचाने के चक्कर में कृपा शंकर भी करंट के चपेट में आकर बुरी तरह घायल हओ गये। दोनों भैंसों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल युवक का इलाज जारी है। सूचना पर मांडा पुलिस के साथ 112 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंची । तीन माह से गिरे विद्युत पोल व तार के बारे में ग्रामीणों ने समाधान दिवस सहित विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की थी, लेकिन विभाग लापरवाह बना रहा। विभागीय लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने लोगों को समझाकर किसी तरह शांत कराया।