मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। विकासखंड उरूवा के रैपुरा गांव में विकास की ऐसी गंगा बही कि पहली बारिश में समूचा गांव जलमग्न हो गया।
बता दे कि प्रदेश की योगी सरकार गांव के विकास की कितनी भी योजनाएं लाएं लेकिन जब ग्राम प्रधान ही योजनाओं का बंटरबाट करने में लगे हो तो गांव का विकास कत्तई नहीं हो सकता। अगर होगा भी तो वो केवल कागजों पर ही विकास की नदियां दिखाई देगी।
लेकिन रैपुरा गांव के ग्रामीण विकास को अपनी आंखों से पिछले कई सालों से देखते चले आ रहे है।
रैपुरा गांव में विकास की ऐसी गंगा बही की गांव वालों का एक कदम चलना भी दूभर हो गया है।
पहली बारिश में ही समूचे गांव में जलजमाव हो चुका है कहीं पर भी जल निकासी की व्यवस्था नहीं कराई गई है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अभी यह पहली बारिश का हाल है आगे का आलम क्या होगा यह कोई नहीं बता सकता।
ग्राम विकास अधिकारी सहित ब्लॉक महकमा भी नजरे इनायत नहीं कर रहा, जिससे कि ग्रामीणों की मुश्किलें कम हो सके। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए समय रहते ग्राम प्रधान सहित ब्लॉक महकमे को इस पर ध्यान देना चाहिए जिससे कि ग्रामीणों की परेशानियों पर मरहम लगाया जाए सके। इसी ताक में ग्रामीण ग्राम प्रधान तथा ब्लॉक की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं।