Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

यूपी : मुस्लिम लड़की ने बदला धर्म, हिंदू बनकर लड़के से रचाई शादी

SV News

आजमगढ़ (राजेश सिंह)। आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में स्थित मंदिर परिसर का माहौल उस समय एक नई इबारत को लिख गया। जब एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर अपने हिंदू प्रेमी के गले में वरमाला डालकर उसे अपना जीवन साथी बना लिया। मंदिर परिसर में सात फेरों के साथ प्रेमी युगल को परिजनों व गणमान्य लोगों द्वारा नवदंपत्ति को खुशमय जीवन का आर्शीवाद दिया गया। जानकारी के मुताबिक, अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया। दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वे परिजनों के चोरी छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे।

SV News

लेकिन इस बात की जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो धर्म के कारण ऐतराज जताने लगे, जबकि प्रेमी के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था। दोनों ने तोड़ दी धर्म की दीवारयही नहीं। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी व उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपना ले। लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया। इसी बीच दोनों ने शादी करने की ठानी और धर्म की आड़े आ रही दीवार को तोड़ने का फैसला किया। दोनों ने आज क्षेत्र के सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज से शादी की। इस दौरान नवदंपत्ति के घर वालें व क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। मंदिर परिसर में आए हुए परिजन ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान लड़के के परिजन इस शादी से काफी खुश दिखे. परिजनों ने बताया कि उनके लड़के ने मुस्लिम युवती से शादी की और वे सेन्दूरदान के बाद वे नवदंपत्ति को आर्शिवाद देकर सम्मोमाता मंदिर से घर लाए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad