मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
ग्रामीणों एवं वंचितों की आवाज मुखर करने वाली राष्ट्रीय स्तरीय सामाजिक संस्था जनसुनवाई फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र व भाजपा के मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता गोविंद मिश्र ने ग्राम न्यायालय मेजा में न्यायाधीश की नियुक्ति की सराहना की है।उन्होंने उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि निर्धन तक न्याय की पहुंच हेतु तहसील मुख्यालय पर न्यायाधीश की उपस्थिति काबिल -ए तारीफ है। श्री मिश्र ने उम्मीद व्यक्त की है कि ग्राम न्यायालय से मेजा सर्किल की आम जनता लाभान्वित होगी व सतत् विकास लक्ष्य की प्राप्ति में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित हो सकेगी।