Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नवागंतुक न्यायाधीश ने सोमवार को ग्राम न्यायालय मेजा में पद भार संभाला

 *फौजदारी मामले में ग्रामीणों को न्याय दिलाना प्रथम प्राथमिकता -न्यायाधीश अनिरुद्ध सिंह*

*तीन दशक से बार मेजा के वकीलों के सपने हुए साकार,ग्राम न्यायालय की हुई शुरुआत*


मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

मेजा सर्किल में आने वाले समस्त फौजदारी मामलों मैं ग्रामीणों को न्याय दिलाना प्रथम प्राथमिकता होगी उक्त बातें नवागंतुक अपर व्यवहार न्यायाधीश अनिरुद्ध कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि मेजा में ग्राम न्यायालय होने से मेजा सर्किल के लोगों व अधिवक्ताओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी।बता दें कि

माननीय उच्च न्यायालय की विज्ञप्ति के अनुसार अपर व्यवहार न्यायाधीश अवर खण्ड इलाहाबाद अनिरुद्ध कुमार सिंह  की नियुक्ति तहसील मेजा में स्थित ग्राम न्यायालय में की गयी है।

माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश महोदय के प्रशासनिक आदेश संख्या 269 दिनांकित 30 जुलाई 22 में दिये गये निर्देश के अनुसार उक्त ग्राम न्यायालय में अनुसूची 1 व 2 में वर्णित क्षेत्राधिकार के फौजदारी वादों को ग्राम न्यायालय मेजा को प्रेषित किये जाने का निर्देश दिया गया है।ग्राम न्यायालय अधिनियम की धारा 12 में परिभाषित दाण्डिक क्षेत्राधिकार के अनुक्रम में अधिनियम की प्रथम अनुसूची के भाग 1 व 2 में वर्णित फौजदारी वादों का क्षेत्राधिकार ग्राम न्यायालय को प्रदान किये जाने का प्रावधान है। सर्किल मेजा के अन्तर्गत आने वाले थाना मेजा, माण्डा, कोरांव, खीरी के उक्त अधिनियम की प्रथम अनुसूची के भाग 1 व 2 में वर्णित सभी अपराध से सम्बन्धित वादों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार ग्राम न्यायालय मेजा को प्रदान किया जाता है।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरेंद्र नाथ ने सम्बन्धित लिपिकगण को आदेशित किया कि वह तत्काल सर्किल मेजा के अन्तर्गत आने वाले थाना मेजा, माण्डा, कोरांव व खीरी से सम्बन्धित यादों को सी.आई.एस. के माध्यम से तत्काल सम्बन्धित ग्राम न्यायालय मेजा को स्थानान्तरित करना सुनिश्चित करें। 

Svnews

नवागंतुक अपर व्यवहार न्यायाधीश के पद भर ग्रहण करते ही मेजा के वकीलों ने खुशी जाहिर करते हुए नए न्यायाधीश का बुके व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।बार मेजा के अधिवक्ताओं ने विगत 3 दशक से इंतजार करते हुए सोमवार को उनके सपने साकार हुए। उधर मेजा ग्राम न्यायालय के लिए नए जज की नियुक्ति जनपद के वकीलों को रस नही आया।वे इसका पुरजोर विरोध किया।लेकिन शासन - प्रशासन के आगे एक न चली।नए न्यायाधीश ने बार मेजा के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र,मंत्री दिनेश दुबे सहित समस्त अधिवक्ताओं से मुखातिब होकर परिचय प्राप्त किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से आनंद श्रीवास्तव,प्रेम शुक्ल,विजेंद्र सिंह,दुर्गेश पांडे,अतुल तिवारी,राजेश रंजय तिवारी,योगेंद्र कुमार मिश्र,पूर्व मंत्री राजकुमार तिवारी,महेंद्र मिश्र,राजू पांडेय,कमलेश मिश्र सहित समस्त वकील मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad