मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
ऐतिहासिक रामलीला कमेटी मेजा खास के नव निर्वाचित अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि दो साल बाद भरत मिलाप और दशहरा मेले का आयोजन होगा। जिसमें आकर्षक झांकियां भरत मिलाप की गवाह बनेगी।ज्ञातव्य हो कि एक दशक पूर्व कमेटी के अध्यक्ष योगेश जायसवाल ने सर्वप्रथम दो दिवसीय बोलन मेला और मेजा खास में भरत मिलाप और दशहरा मेले के आयोजन की शुरुआत की थी।उसके बाद 2017,18 और 19 में तत्कालीन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज मोदनवाल ने कराया था।अमित यादव तीसरे अध्यक्ष होंगे जो भरत मिलाप और दशहरा मेले का आयोजन कराएंगे। अध्यक्ष अमित यादव द्वारा भरत मिलाप और दशहरा मेले के आयोजन की घोषणा किए जाने पर कमेटी के पदाधिकारियों सहित ग्रामीणों में खासा उत्साह देखें को मिल रहा है।अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों,कमेटी और रामलीला कलाकारों के सहयोग से इस वर्ष का भरत मिलाप और दशहरा मेला यादगार होगा।उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला और भरत मिलाप में आने वाला खर्च कार्यक्रम को भव्य बनाने में बाधक नहीं होने देंगे।कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष लालजी मिश्र ने नव निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की है।