गाजीपुर (राजेश सिंह)। मुख्तार अंसारी के परिवार पर बड़ एक्शन लिया गया। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल के फॉर्म हाउस समेत तीन प्रॉपर्टी को कुर्क किया गया है। पत्नी फरहत अंसारी और बेटियों के नाम की संपत्ति भी कुर्क की गई है। करीब बारह करोड़ पैंतीस लाख की बेनामी संपत्ति कुर्क की गई है। कुर्क की कार्रवाई एसपी रोहन पी बोत्रे और एसडीएम मोहम्मदाबाद तहसीलदार विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ 12.35 करोड़ की फॉर्महाउस समेत 3 भूखंड को कुर्क किया गया।