मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सावन के अंतिम सोमवार पर मांडा के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही । इस दौरान जलाभिषेक व रुद्राभिषेक भी होते रहे ।
सावन के अंतिम सोमवार पर मांडा खास पहाड़ पर स्थित बूढ़े नाथ मंदिर, कोसड़ा कला स्थित देवकुंडनाथ मंदिर, राजापुर बंगलिया स्थित पहाड़ी नाथ सहित विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रही । शिवालयों में पूजन, अर्चन , जलाभिषेक के साथ तमाम लोगों ने रुद्राभिषेक भी संपन्न कराया । गांवों में भी तमाम लोगों ने घरों में रुद्राभिषेक व भंडारे का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न बाजारों में भगवान शिव से संबंधित भजन कीर्तन भी होते रहे ।