मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी में मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर के छात्रों व एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर हर घर पर तिरंगा फहराने की अपील की। सोमवार को मंगला प्रसाद इंटर कालेज बामपुर के छात्रों, अध्यापकों व एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय से रैली निकालकर पूरे गाँव में भ्रमण किया । एनसीसी कैडेट्स तिरंगा फहराते हुए रैली के आकर्षण रहे । रैली का नेतृत्व प्रधानाचार्य संतैष सिंह ने किया। 16 यूपी एनसीसी ग्रूप के सूबेदार मेजर अजय सिंह , बीएचएम भूपेंद्र और एन सी सी आफिसर लेफ्टिनेंट अश्वनी प्रियदर्शी , अनुपम श्रीवास्तव , एसयूओ राहुल तिवारी , विनीत तिवारी.शिवम दुबे आदि रैली में शामिल रहे ।