मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गोसौरा कला स्थित दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज के सभी शाखाओं मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में दही हांडी राधा कृष्ण, राधा गोपियों का नृत्य आदि प्रमुख रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। दहीहंडी प्रतियोगिता में छात्राओं का वर्ग विजेता घोषित किया गया। जिसमें श्रेया, आस्था अनुष्का, अंशिका, कीर्ति, आयुषी, दिव्यांगना, आस्था व कनक शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जुबेरिया इबकार व शिक्षक अरुण द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति वैशाली गुप्ता व अब ध्यान सिंह द्वारा करवाई गई। इस अवसर पर दुर्गावती स्कूल समूह की प्रबंधक डॉ श्रीमती स्वतंत्र मिश्रा ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का महत्व बताते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति विरासत से परिचित होते हैं, ऊ साथ ही बच्चों के व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम में विद्यालय समूह के चेयरमैन सुशील मिश्रा के साथ नीतीश वर्मा, शुभम, हिमांशु, संध्या, वेला, नलिनी, वैशाली, स्नेहा, स्वाति, माधुरी और शिक्षक व शिक्षका उपस्थित रहे।