उपजिलाधिकारी मेजा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गरीबों, असहायों को बांटी राहत सामग्री
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज मे तेज रफ्तार से बढ़ रही गंगा की चपेट मे मेजा के कछारी इलाकों के गांवों में पानी आ गया है। तटीय इलाकों के गांव भी तीन तरफ से घिर चुका है। इसके साथ ही सैकड़ों एकड़ की तिलहन, दलहन की खेती डूब गई है। मेजा के उपरौडा, कृष्णा नगर, अतरैला, सिरसा, छतवा, विजौरा, बारा दशरथपुर, दुबेपुर, पकरी सेवार, परानीपुर, रैपुरा, तंदरिया, मदरा मुकुंदपुर, कंजौली, कनिगडा, नरवर चौकठा सहित कछारी गांवों में बाढ़ के पानी ने दस्तक दे दी है। खेतों में लबालब गंगा नदी का पानी भरा हुआ है।
रविवार को उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय ने बाढ़ क्षेत्र नरवर चौकठा का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित किया। नरवर चौकठा घाट पर बाढ़ के वजह से कटान जोरों पर चल रही है, और पानी का बहाव तेज है। इसका निरीक्षण मेजा एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण कर गरीबों असहायों को राहत सामग्री वितरण किया। इस मौके पर लेखपाल असलम अली, पूर्व प्रधान राधेश्याम तिवारी, लक्ष्मी पति शुक्ला, अमित सिंह आदि मौजूद रहे।