मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। टोंस नदी के बढ़ते जलस्तर ने मेजा क्षेत्र के तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोगों के साथ ही कछारी गांव के ग्रामीणों की मुसीबत और बढ़ा दी है। रविवार को हर घंटे जलस्तर के बढ़ने का क्रम जारी रहा। कछारी इलाकों मे बाढ़ का पानी दाखिल हो गया। इससे कई गांव बाढ़ की जद में आ गए हैं। इसके साथ ही कछार के बरसैता, समहन, जनवार, अमिलिया खुर्द, चौकी, बंधवा, अन्य गांवों में भी बाढ़ का पानी दाखिल हो गया है।