मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने थाना क्षेत्र के इसौटा गांव मे हुई युवक की हत्या के आरोप मे नामित आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। बता दें कि एक सप्ताह पूर्व मेजा के इसौटा गांव मे युवक आकाश कुमार निषाद की पीटकर व पानी में डूबोकर हत्या कर दी गई थी। मेजा पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और सोमवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अखिलेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ हत्या के नामित आरोपी शिवचरण निषाद पुत्र रामस्नेही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को डाबर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।