मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीण स्तर पर समय-समय पर होता रहे तो ग्रामीण प्रतिभाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उक्त बातें खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद ने मेजा स्थित खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहा। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी प्रतियोगिताओें का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। वहीं उन्होंने कहा कि खेल के दौरान किसी भी टीम के मन में हार की भावना नहीं रहना चाहिए। हार-जीत खेल के दौरान होती रहती है, हार से कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे जीत के लिए खेलना चाहिए।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापिका कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेजा सस्मिता गुप्ता रही।वहीं भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों विजेता उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया।
इस दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मेजा संतोष सिंह ने कहा कि सरकार का मकसद इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे ले जाने का मकसद है, ताकि गांवों में छिपी हुई प्रतिभाओं को तराशकर आगे बढ़ाया जा सके। इससे पूर्व बीडीओ ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।आयोजकों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुबह से ही दूरदराज के गांवों के आवासीय स्कूलों की टीमों और ग्रामीण अंचल के खिलाड़ीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके बाद खेल मैदान में अलग-अलग प्रकार के खेलों की टीमें निर्धारित कर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस दौरान बालक बालिका वर्ग में कबड्डी, वॉलीबाॅल,गोला फेंक,चक्का फेंक, दौड़ की प्रतियोगिता हुई। जिसमें लम्बी कूद बालक वर्ग में श्रवण कुमार प्रथम, दुर्गेश कुमार द्वितीय और रंगलाल को तीसरा स्थान मिला।100 मीटर बालक वर्ग मेंलाल साहब प्रथम ,नीरज यादव द्वितीय और अंकित आदिवासी तृतीय स्थान पर रहे।गोला फेंक बालक वर्ग में रोहित यादव प्रथम, बिहारी यादव द्वितीय, विजय शर्मा तृतीय स्थान तथा 800 मी दौड़ बालक वर्ग में आदर्श सिंह प्रथम, विवेक प्रकाश द्वितीय और विशाल आदिवासी तृतीय,400 मी वालक वर्ग मेंअमित कुमार कुशवाहा प्रथम,इमरान अली द्वितीय,पवन कुमार तृतीय,100 मी वालिका वर्ग मेंशिवानी शर्मा प्रथम, प्राची द्वितीय, अंजनी तृतीय।200 मी बालिका वर्ग मेंस्वाती कुशवाहा प्रथम,मिनाक्षी गौंड द्वितीय,चाँदनी पटेल तृतीय,200 मी वालक वर्ग मेंमनीष गुप्ता प्रथम, अंकित आदिवासी द्वितीय, विवेक प्रकाश तृतीय।400 मी बालिका वर्ग मेंस्वाती कुशवाहा प्रथम, मीनाक्षी गोड़ द्वितीय ,रागीनी सिंह पटेल तृतीय स्थान पर रही।1500 मी0 दौड़ बालक वर्ग में
अजय कुमार भारतिया प्रथम, राम देव विन्द द्वितीय और लक्ष्मीकान्त तिवारी तीसरे स्थान पर रहे।कबड्डी में जहां मेजा की टीम ने बाजी मारी वहीं वालीबाल में श्याम अकादमी भसुंदर विजेता रही। निर्णायक की भूमिका में लक्ष्मीकांत पटेल,योगेंद्र पटेल,दिनेश पटेल और अफाक अहमद रहे।