Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नोएडा : आठ सेकंड में जमींदोज हुआ नोएडा का ट्विन टावर

SV News

नोएडा (राजेश सिंह)।

10 साल की लड़ाई के बाद की जीत का आनंद ही कुछ और : याचिकाकर्ता

ट्विन टावर्स के विध्वंस पर RWA अध्यक्ष और याचिकाकर्ता यू.बी.एस. तेवतिया ने कहा कि 10 साल की लड़ाई के बाद अगर जीत मिलती है तो उसका कितना आनंद आता है वो हर आदमी जानता है। हमने 2012 में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। विध्वंस के दीर्घकालिक लाभ तीन महीने में दिखाई देंगे।

ट्विन टावरों के नीचे लगाए गए टायर

ट्विन टावरों के नीचे टायर लगाए गए हैं ताकि वाइब्रेशन को कम किया जा सके। वहीं, ऑपरेटर ने स्मॉग गन की तकनीकी जांच की। करीब 5 मिनट तक चलाकर की देखी भी। छिड़काव के लिए शोधित जल के टैंकर तैयार हैं।

सुपरटेक का बयान आया

ट्विन टावर गिराए जाने से कुछ समय पहले सुपरटेक का बयान आया है। बयान में कहा गया है कि प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद हमने टावर का निर्माण किया था। हालांकि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने तकनीकी आधार पर निर्माण को संतोषजनक नहीं पाया है और दोनों टावरों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए। हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं और उसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने एक विश्व प्रसिद्ध कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को ध्वस्त का काम सौंपा है, जिनके पास ऊंची इमारतों को सुरक्षित रूप से गिराने में विशेषज्ञता है। हमने करीब 70000 से अधिक लोगों फ्लैट्स तैयार करके दे दिए हैं। बाकि लोगों को भी निर्धारित समय में दे दिए जाएंगे। 

अभी तक सारी स्थिति सामान्य है: सीपी

नोएडा के सीपी आलोक कुमार ने कहा कि अभी तक सारी स्थिति सामान्य है। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हम कॉउन डॉउन की तरफ बढ़ रहे हैं।

एनडीआरएफ की टीम अंतिम चरण की तैयारी में: एनडीआरएफ

नोएडा में ट्विन टावरों के विध्वंस शुरू होने से पहले एनडीआरएफ की टीम अपने अंतिम चरण की तैयारी कर रही है। कैनाइन वॉरियर्स को भी लाया गया है।

31 अगस्त तक होगी वायु प्रदूषण की निगरानी

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ट्विन टावर के आसपास छह से अधिक अस्थायी मशीनों को लगाया है। इनकी मदद से टीम 31 अगस्त तक वायु प्रदूषण पर निगरानी रखेगी। रोजाना दस बजे वायु प्रदूषण के आंकड़े जारी किए जाएंगे। साथ ही, अन्य मशीनों से भी वायु गुणवत्ता सूचकांक देखा जाएगा। अफसरों ने बताया कि करीब 15 मिनट में धूल हटने की संभावना है।

ध्वस्तीकरण के तुरंत बाद शुरू होगा पानी का छिड़काव

पानी का छिड़काव करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम तैयार है। ध्वस्तीकरण के बाद धूल के प्रभाव से बचने के लिए ध्वस्तीकरण स्थल के पास स्थित पार्श्वनाथ प्रेस्टीज एवं पार्श्वनाथ सृष्टि सोसाइटी, गेझा, सेक्टर-92, 93, 93ए, 93बी आदि आवासीय क्षेत्रों में निवासियों, बच्चों, बुजुर्गों व सांस के रोगियों को एहतियात के तौर पर मास्क लगाने की अपील की गई है।

कुछ देर में बजाया जाएगा सायरन, धड़ाम होंगे भ्रष्टाचार के ट्विन टावर

थोड़ी देर में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर धड़ाम हो जाएंगे। काउंटडाउन शुरू हो गया है। कुछ देर में सायरन बजाया जाएगा। वहीं, पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर हकीकत जांची है। फरीदाबाद पुल पर गांव वालों की भीड़ उमड़ी है। एक्सप्रेस वे पर खड़ी भीड़ को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने हटा दिया है। 

नोएडा से चौक जाने वाला रास्ता बंद

ट्वीन टावर में गिराए जाने की वजह से नोएडा से ग्रेनो स्थित परी चौक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे बंद

पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा हटाने के बाद भी स्थानीय ग्रामीण फ्लाईओवर पर चढ़े हैं।

छतों पर चढ़े लोग 

अब से कुछ ही देर में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर धड़ाम होंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं, आसपास के इलाकों में लोग छतों पर चढ़ गए हैं।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक पूरी तरह से रुका

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक पूरी तरह से रुक गया है। स्थानीय लोग ट्विन टावर देखने एक्सप्रेस वे पर पहुंच गए हैं।

ट्विन टावर धमाके के बाद जमींदोज

नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर धमाके के बाद जमींदोज हो हुए।

आठ सेकंड में जमींदोज हुआ नोएडा का ट्विन टावर

नोएडा का ट्विन टावर आठ सेकंड में जमींदोज हो गया, कई मीटर तक धूल का गुबार फैला हुआ है। एक्सप्रेस वे तक धुएं का गुबार पहुंच गया है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे 2:42 पर आम लोगों के लिए खोला

नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे 2:42 पर आम लोगों के लिए खोल दिया गया। पानी का छिड़काव किया जा रहा है। 

खास बातें

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर धमाके के बाद जमींदोज कर दिया गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे 2:42 पर आम लोगों के लिए खोल दिया गया। पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad