मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के मदरा मुकुंदपुर गंगा किनारे स्थित अरई बांध मे स्नान के दौरान एक किशोर डूबने की खबर से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मदरा मुकुंदपुर गांव निवासी राम मिलन यादव का बेटा आकाश कुमार यादव (16) रविवार को यानि आज दोपहर गांव के गंगा किनारे अरई बांध मे स्नान करने गया था। स्नान के दौरान अचानक वह गहरे पानी में समा गया। सूचना पर जेवनिया पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप अस्थाना ने पहुंचकर क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से किशोर को ढूंढने के प्रयास में लगे हुए हैं। वहीं अरई बांध मे गंगा के बाढ़ का पानी से बांध उफान पर था। जिससे स्नान के दौरान किशोर डूब गया। किशोर की डूब जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।