मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। श्रावण मास के चौथे सोमवार (अंतिम) पर आज मेजा तहसील क्षेत्र के शिवालय पूरी तरह से शिवमय दिखाई दे रहे हैं। गंगा का घाट हो अथवा कोई गली-मोहल्ला। हर-हर बम-बम..., जय भोले..., हर-हर महादेव..., उद्घोष की कर्णप्रिय गूंज चहुंओर सुनाई दे रही है।
पकरी सेवारत स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर, पहाड़ी महादेव मंदिर, बोलने धाम मेजा, परानीपुर, मदरा, अरई, सहित सिरसा गंगा घाट पर भोर से स्नान का क्रम आरंभ हो गया है। हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए बच्चे, युवा व वृद्ध डुबकी लगा रहे हैं। महादेव शिव के प्रिय मास श्रावण (सावन) में चहुंओर भोलेमय माहौल है। शिवालयों में रुद्राभिषेक, महाभिषेक कराने वालों की भीड़ है। आज श्रावण का चौथा व अंतिम सोमवार शिवभक्तों के लिए खास है। धर्माचार्यों का मत है कि उक्त संयोग में व्रत रखकर अभिषेक व पूजन करने से शिव की कृपा जल्द प्राप्त होगी।