मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को प्राथमिक विद्यालय मेडरा के बच्चों ने राष्ट्रध्वज के साथ प्रभात फेरी निकाली। अगुवाई कर रहे प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि हम आजादी के 75 वें वर्ष के साक्षी है। इन दिनों को लाने के लिये स्वतंत्रता सेनानियों ने अथक संघर्ष किया।उन्होंने अपने प्राणों की आहुतियां दी। हम सभी को उनके सपनों को साकार करते रहने का सदैव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी दिलाने में ऐसे रणबाकुरों ने आहुतियां दी है, जिनका कोई लिखित इतिहास नही है। उन अनजाने व भुला दिये गये स्वातंत्र्यवीरों को हमें याद करना है उनको श्रद्धांजलि देनी है।इस मौके पर प्रमुख रूप से शिक्षक मो0तारिक, इंदुभूषण पांडेय,हनुमान,प्रमिला देवी और शिवकुमारी मौजूद रहीं।