प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज बाघम्बरी मठ का घमासान खतम हो गया और पुनः वापस महंत अमर गिरि को बड़े हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक की कमान मिल गई है। बाघंबरी गद्दी मठ में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य स्वामी अमर गिरि को शनिवार को संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक की जिम्मेदारी वापस मिल गई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के हस्तक्षेप के बाद उनको यह जिम्मेदारी महंत बलवीर गिरि ने सौंपी। इसके साथ ही अमर गिरि ने बड़े हनुमान मंदिर के व्यवस्था का कामकाज पूर्ववत संभाल लिया है। संगम स्थित बड़े हनुमान मंदिर में स्वामी अमर गिरि की शनिवार को वापसी हो गई। पता चला है कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्र पुरी के कड़े हस्तक्षेप के बाद महंत बलवीर गिरि को अपना निर्णय बदलना पड़ा। मंदिर के दान और चढ़ावा की रसीदों के रजिस्टर को अमर गिरि को सौंपने के बाद महंत बलवीर गिरि हरिद्वार रवाना हो गए हैं। अमर गिरि ने मंदिर की व्यवस्था वापस मिलने की पुष्टि की। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों महंत नरेंद्र गिरि की मौत की केस वापसी का हलफनामा हाईकोर्ट में दायर करने के बाद अमर गिरि से बड़े हनुमान मंदिर की व्यवस्था छीन ली थी। इसे लेकर अमर गिरि और बलवीर गिरि में विवाद खड़ा हो गया था। विवाद की शिकायत मिलने के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी हरिद्वार से यहां दोनों संतों के बीच सुलह कराने आए थे। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के प्रयासों के बाद आखिरकार शनिवार को अमर गिरि को मंदिर की व्यवस्था वापस मिल सकी थी।