Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बाइक टकराने से मार खाए युवक ने दहशत में आकर की आत्महत्या

Sv news


ड्यूटी से घर जाते समय बाइक से टकराई महिला, मौजूद लोगों ने की पिटाई

करछना, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। थाना क्षेत्र के कबरा गांव में युवक ने फंदे से लटक कर  आत्म हत्या कर ली। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई किया।

जानकारी के अनुसार दयाशंकर प्रजापति (32) पुत्र बर्फी लाल अपने पिता की जगह मृत आश्रित में नौकरी करता था। सोमवार शाम को ड्यूटी से वापस आ रहा था बेंदो गांव के समीप महिला से बाइक की टक्कर हो जाने पर दयाशंकर को मारा पीटा गया और बाइक रख ली गई। जिसके बाद वह दहशत में आ गया वह पैदल घर पहुचा तो घर वालों को जानकारी दी। 

Sv news


बाइक छीनने और मारपीट करने की जानकारी दी तो घर वालों ने कहा कि देर रात हो गई है। सुबह चलकर देखा जाएगा। जिसके बाद सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए भोर में लगभग 4:30 बजे के आसपास वह कमरे से बाहर निकला और सीढ़ी के सहारे छत पर गया छत के ऊपर सीढ़ी पर लगे छावनी की लोहे की पाइप से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घर वालों ने देखा तो कोहराम मच गया। जिस की जानकारी पुलिस को दी गई परिजनों का आरोप है कि वेदों गांव मे बाइक टक्कर होने के बाद मारपीट और बाइक रखने की वजह से दहशत में आ करके उसने आत्महत्या कर ली है। सुचना पर थाना प्रभारी टीकाराम वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों की तहरीर प्राप्त कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad