प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ जिले में तैनात पुलिस की विशेष टीम के सिपाही धर्मधुरंधर गुप्ता ने अपने साथियों राहुल सिंह और राकेश सिंह के साथ मिलकर शाहगंज में एक सर्राफ को पूछताछ के लिए पकड़ा और उससे चार किग्रा चांदी लूटकर भाग निकले। इसकी सूचना मिली तो प्रयागराज पुलिस ने पड़ताल की। शाहगंज पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज करके तीनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लूट के आरोप में जेल भेज दिया। इनके पास से लूटी हुई चांदी बरामद कर ली है। शाहगंज पुलिस ने बताया कि हाथरस जिले के घड़ी अंता निवासी सर्राफ विक्रम अपने भतीजे हिमांशु के साथ छह अगस्त को प्रयागराज आए थे। वह चांदी का सामान बनवाकर ले जा रहे थे। आरोप है कि शनिवार रात करीब नौ बजे प्रतापगढ़ जिले के तीन सिपाही धर्मधुरंधर गुप्ता, राहुल और राकेश ने शाहगंज थाने के पास सर्राफ को पकड़ लिया। इन तीनों ने सर्राफ को चोरी के गहने रखने के मामले में फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। खुसरोबाग के पास सर्राफ की चार किग्रा चांदी लूटकर फरार हो गए। इधर, सर्राफ विक्रम ने पुलिस अफसरों को सूचना दी। इसके बाद शाहगंज पुलिस ने विक्रम की शिकायत पर तीनों सिपाहियों के खिलाफ बंधक बनाकर चार किग्रा चांदी लूटने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। शाहगंज थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि तीनों सिपाहियों को जेल भेज दिया गया है।