इक्कीस सितंबर को जिला मुख्यालय पर होगी वार्ता
मेजा प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा कताई मिल मजदूरों द्वारा चलाए जा रहे सत्याग्रह आंदोलन का आज एक महीना पूरा हो गया इसी क्रम में पूर्व में 19 सितंबर से दूसरे चरण के आंदोलन में भूख हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया था, किंतु जिला प्रशासन द्वारा सत्याग्रह आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए कंपनी एवं मजदूरों की बात सुनने हेतु 21 सितंबर 2022 को एक बैठक जिला मुख्यालय पर बुलाई गई है ताकि शासन में त्रिपक्षीय वार्ता कराने हेतु रिपोर्ट भेजी जा सके। इसी क्रम में गुरुवार 15 सितंबर को धरना स्थल पर एक बैठक हुई। बैठक में विस्तृत रूप से विचार विमर्श करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि 19 सितंबर से भूख हड़ताल और खाली डब्बा बजाओ कार्यक्रम को स्थगित किया जाए। वार्ता के पश्चात यदि सकारात्मक परिणाम नहीं निकलेगा तो आंदोलन के क्रम में लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए पुनः विचार करके आंदोलन को और धार दिया जाएगा।