मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे वांछित आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। बता दें कि गुरुवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा अमृत जायसवाल, हेड कांस्टेबल शाहिद खां, कांस्टेबल अरविन्द चौबे व धर्मेन्द्र यादव ने थाना कोरांव मे पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी संतोष सिंह पुत्र कैलाश सिंह उर्फ कृष्ण प्रताप सिंह निवासी घोघी, रत्यौरा, कोरांव प्रयागराज को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट मे वांछित आरोपी को थाना क्षेत्र के मेजारोड चौराहे से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई।