मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एटीएम कक्ष में धोखे से एटीएम बदलकर जालसाजों ने एक छात्रा के खाते से साढ़े सत्रह हजार रुपये गायब कर दिया। छात्रा के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
खीरी थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासिनी छात्रा वंदना तिवारी ने थाने में तहरीर दी कि वह मांडा के चिलबिला बाजार में बीओबी एटीएम से सात हजार रुपये निकालने गयी थी, उसी दौरान एटीएम कक्ष में पहले से मौजूद तीन जालसाज उसे बातों में उलझाकर उसका एटीएम बदल लिये । जब वह एटीएम कक्ष से बाहर निकल कर कुछ दूर आयी, तो उसके मोबाइल पर एक बार दस हजार रुपये और दोबारा साढ़े सात हज़ार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया । पीड़िता के तहरीर पर ठगी व आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।