नैनी, प्रयागराज (दीपक शुक्ला)। नैनी के खरकौनी मे गंदा पानी पीने से लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। खरकौनी मुहल्ले में नये भोला मंदिर के पास कई घरों में महीनों से गन्दा एवं झागयुक्त पानी आ रहा है। जिसकी महीनों पहले लिखित शिकायत प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी एवं विभागीय उच्चाधिकारियों से की गई थी। उन्होंने तत्काल जल निगम के उच्चाधिकारियों को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया था।
लेकिन विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के चलते आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। नल से शुरू में बहुत ज्यादा गन्दा पानी आता है फिर प्रवाहयुक्त पानी में गन्दगी कम दिखाई पड़ती है लेकिन गन्दगीयुक्त पानी ही घरों में आ रहा है। खरकौनी निवासी डॉ विनय कुमार द्विवेदी, सुधांशु द्विवेदी, अमन श्रीवास्तव, आरपी श्रीवास्तव, आप महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह आदि ने समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाई की मांग की है।