प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में छात्र के परिवार के लोगों ने फीस के लिए प्रताडि़त करने से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रबंधक, प्रधानाचार्य, वरिष्ठ लिपिक और अध्यापक पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। उल्लेखनीय है कि गंगापार के झूंसी थाना क्षेत्र के बंधवा ताहिरपुर में इंटरमीडिएट के 18 वर्षीय छात्र प्रतीक ने आत्महत्या की थी। प्रतीक के घरवालों का आरोप है कि फीस जमा न करने को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित करने से क्षुब्ध होकर उसने खुदकशी की थी। प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के डिहवट निवासी अनिल कुमार ओझा का पुत्र प्रतीक व प्रफुल्ल ओझा अपने चाचा के साथ झूंसी के बंधवा ताहिरपुर में किराए का कमरा लेकर रहते थे। प्रतीक आवास विकास कालोनी योजना तीन स्थित उर्मिला देवी इंटर कालेज में कक्षा 12 का छात्र था। उसने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का आरोप है कि फीस जमा न करने को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था। इससे क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी कर ली। छात्र प्रतीक के फंदे पर झूलकर आत्महत्या करने से आक्रोशित उसके भाई सुधीर कुुमार ओझा ने कुछ अधिवक्ताओं के साथ कैंडल मार्च मंगलवार की रात निकाला था। कैंडल मार्च झूंसी थाने पहुंचा और थाने में धरना दे दिया। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की गई थी। झूंसी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधक संजय मौर्या, प्रिंसिपल आशुतोष सिंह, हेड लिपिक टीएन मौर्या व अध्यापक संजय मिश्रा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है।