कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी जिले में दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर बड़ा हादसा होने से बच गया। मंगलवार की रात में रात्रि गश्त के दौरान कोखराज इलाके में पुलिस जीप में डीसीएम वाहन ने टक्कर मारी। हादसे में पुलिस जीप तो क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन संयोग रहा कि पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। हाइवे पर गश्त कर रहे शहजादपुर चौकी के सिपाहियों को ले जा रही पुलिस जीप को तेज रफ्तार डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दिया। इससे पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो गई। जीप के बगल खड़े सिपाहियों ने मौके से भाग कर जान बचाई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। कौशांबी में कोखराज थाना के शहजादपुर चौकी के सिपाही आशुतोष तथा गौरव मंगलवार की रात्रि हाइवे पर गश्त कर रहे थे। देर रात करीब दो बजे ननमई मोड़ के पास पुलिस जीप को खड़ी करके दोनों सिपाही खड़े थे। इसी बीच कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने पुलिस जीप में जोरदार टक्कर मार दिया। संयोग ही था कि जीप के बगल खड़े सिपाहियों को खरोच नहीं आई। उन्हाेंने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना कंट्रोल रूम को सिपाहियों ने दी। इसके बाद तत्काल मैसेज हाईवे पर आगे के थानों को प्रेषित किया गया। थानों की फोर्स सक्रिय हुई और भाग रहे डीसीएम का पीछा करने लगी। सुनसान इलाके में चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया।