मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र के कनिगडा गांव निवासी एफसीआई सदस्य डॉ चंद्रमोहन सिंह ने उर्जा मंत्री से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया।
बता दें कि एफसीआई सदस्य डॉ चंद्रमोहन सिंह ने उर्जा मंत्री राज्य प्रभार सोमिन्द्रा तोमर से मुलाकात कर लिखित शिकायती पत्र देकर कहा कि उपभोक्ताओं को समस्या होने पर जब विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया जाता है तो उनका सीयूजी नंबर पहले तो लगता नहीं है, नम्बर लग भी जाता है तो फोन नही उठाते हैं और मेजा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती व बिजली समस्याओं से अवगत कराया। वहीं उर्जा मंत्री राज्य प्रभार सोमिन्द्रा तोमर ने मीटिंग में जुटे विद्युत विभाग के अधिकारियों को सीयूजी नंबर पर कॉल उठाने एवं एक्टिव रहने के लिए कहा और समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। उर्जा मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।