मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रविवार को निःशुल्क जन स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में कुल 156 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। जिसमें 63 महिलाएं, 67 पुरुष एवं 26 साइड उपचारित किए गए। 10 व्यक्तियों का जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमृतलाल द्वारा किया गया। आयोजित स्वास्थ्य मेले में अधीक्षक डॉ नीरज पटेल के नेतृत्व में डॉ दुष्यंत, डॉ अजीत, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जयसवाल, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक आशीष द्विवेदी, मनोज, सविता काउंसलर, उमेश स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, अंकित पांडे एस टी एस, डॉक्टर पूजा कुशवाहा, आई डी एस पी ऑपरेटर शुभम पांडे, समस्त स्टाफ नर्स एवं समस्त एल टी फार्मेसिस्ट एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।