लखनऊ (दिवाकर सिंह)। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना सारा जीवन देश और मानवता की सेवा में समर्पित किया। उक्त बातें राजेश्वर सिंह विधायक भारतीय जनता पार्टी सरोजिनी नगर लखनऊ ने भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिवस को 'सेवा पखवाडा' के रूप में मनाते हुए लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही। राजेश्वर सिंह ने कहा कि, डाक्टर्स के कारण हम और हमारा स्वास्थ सुरक्षित है, आगे उन्होंने कहा कि किसी भी जीवन के लिए उसका स्वास्थ्य ही अमूल्य धरोहर है, जो कि स्वार्थ कर्मी/डाक्टर्स के द्वारा ही सुरक्षित है। सहभागिता की इस शिविर में विशेषज्ञों की परामर्श, जांच व दवा, टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।
हमारे डाॅक्टर्स के कारण ही हम सब, देश व प्रदेश सुरक्षित हैं
योगी आदित्य नाथ मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में रिकॉर्ड 36 करोड़ से अधिक कोविड टीकाकरण कर उत्तर प्रदेश सरकार ने इतिहास बनाया है। शिविर में मुख्य रूप से स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.लिली सिंह लोकबन्धु चिकित्सालय के निदेशक डॉ.दीपा त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस० के० सक्सेना, समेत अन्य चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ तथा-भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ सिंह मोनू, भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा व अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।