प्रयागराज (राजेश सिंह/अनिल कुमार)। पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है बावजूद इसके पेशेवर अपराधी ने अपराध कर पुलिस को चुनौती दे डाली। ताजा मामला शाहगंज थाना अंतर्गत सब्जी मंडी गढ़ी सराय स्थित लतीफ मार्केट के करीब का है। जहां पर रहने वाले फल के बड़े आढ़तियो में शुमार अंसार पहलवान पुत्र सिद्दीक पहलवान अपने निवास में थे। घर में उनके अलावा परिवार की ही एक महिला के अलावा कोई नहीं था। बताया जाता है कि सुबह 10 बजे के करीब स्कूटी सवार दो युवक जिनमें एक नकाब पहने था दोनों स्कूटी से मार्केट के अंदर दाखिल हुए गाड़ी खड़ी की और अंदर जाते ही दरवाजा खटखटाया नाम बताया जैसे ही दरवाजा खुला अंदर दाखिल होते ही दरवाजा बंद कर दिया इसके पहले की बुजुर्ग कुछ समझ पाते लोहे की रॉड से उनपर हमला कर लहूलुहान कर दिया इसके बाद बताया जाता है कि लगभग 1 घंटे तक उन्हें घर के अंदर स्थित बाथरूम में बंद कर और बड़े आराम से घर में रखे कीमती सामान रुपए इकट्ठा कर फरार हो गए । शहर के बीच बाजार में सनसनीखेज वारदात से आसपास के इलाके में चर्चा शुरू हो गई की अंसार पहलवान प्रयागराज के बड़े फल के कारोबारी माने जाते हैं और जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया अवश्य इसमें किसी परिचित का हाथ होगा? फिलहाल मौके पर शाहगंज कोतवाली पुलिस एसपी सिटी सीओ प्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसओजी एसटीएफ डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक एक्सपर्ट आदि पहुंच गए हैं और अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटे हैं बताया जाता है कि लूट की अंजाम देने वाले हाथों में दस्ताने पहन कर आए थे क्योंकि घर के अंदर एक दस्ताना मिला है। आसपास के लोगों की माने तो यह एक बहुत बड़ी लूट की घटना है जिसे परिवार वाले ही बता सकते हैं अब इसमें कितनी सच्चाई है यह तो परिवार वाले के अनुसार पुलिस द्वारा प्रकाश में आएगी किंतु पूरे क्षेत्र में लोगों में दहशत है और आम लोग कहने लगे हैं कि अपनी सुरक्षा स्वयं से करें किसी भी वक्त कोई बड़ी घटना हो सकती है गौरतलब है कि गढ़ी सराय स्थित जितनी भी खाने की दुकान है वहां पर सुबह से लेकर रात तक नशेड़ी युवकों का जमावड़ा रहता है जिनके बारे में ना तो स्थानीय लोगों को ना ही प्रशासन को जानकारी है कि ये किस जिले के किस राज्य के निवासी हैं इसलिए समय रहते प्रशासन को ऐसे लोगों पर भी ध्यान अवश्य देने की आवश्यकता है । फिलहाल क्षेत्रीय लोगों में यह चर्चा शबाब पर है कि जिसे लूट कहा जा रहा है दरअसल यह लूट नहीं बल्कि डकैती है। जिसमें जरूर किसी बड़े गैंग का हाथ है।