Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लखनऊ : भारी बारिश के चलते ढह गईं घरों की दीवारें, तीन बच्चाें सहित 10 लोगों की मौत

SV News

लखनऊ (राजेश सिंह)। लखनऊ में भारी बारिश के चलते कई मकान की दीवारें ढह गईं। लोगों का बहुत नुकसान भी हो गया। वहीं कैंट क्षेत्र के दिलकुशा के पीछे वाली कालोनी से नौ लोगों के मरने की सूचना मिली है।सीएमओ के मुताबिक, दस लोगों की मौत हुई है। इनमें चार महिलाएं, तीन पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं बचाव को तेजी देने के ल‍िए दिलकुशा में एनडीआरएफ को बुलाया गया है। दो द‍िन से हो रही भारी बारिश के बाद शहर में हर ओर जल भराव है। सभी मृतकों के परिजनों को शासन की आर से 400,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सभी मृतक उल्दन गांव झांसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। भारी बारिश से घरों की दीवारों के गिरने से भानु पवन देवी 35 वर्ष, पप्पू 40 वर्ष, प्रदीप 20 वर्ष, रेशमा 22 वर्ष, नैना उर्फ भार्ती एक वर्ष, धर्मेंद्र 26 वर्ष, चंदा 20 वर्ष, दो बच्चे (लड़के) लगभग दो वर्ष, धर्मेंद्र (26) की पत्नी चंदा (20 वर्ष) और दो बच्चे उम्र लगभग दो वर्ष, प्रदीप (20) की पत्नी रेशमा (22) और बच्ची नैना (एक वर्ष) की दबकर मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad