मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। टोंस नदी के पुल के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के बलुहा समहन गांव के टोंस नदी के किनारे पुल के नीचे एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सुचना दिया। मेजारोड चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा ने मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त में जुट गए। पुलिस ने ग्रामीणों से पुछताछ कर शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है और युवक के शव की शिनाख्त का भी प्रयास किया जा रहा है।